Tuesday, 26 April 2011

SECOND UNIVERSITY IN INDIA

यह तस्वीर हमारे महाराजा विभूति नारायण जी की है जिन्होंने हमारे ग्रामीण एरिया में कशी नरेश महाविधालय   का दान दिया है. हम उनके आभारी है की उन्होंने हमारे लिए ही नहीं बल्कि हमारे  कई पुसतो  के लिए ये  दान दिया है.यह विद्यालय ब्रिटिश साम्राज्य की है हमारा विद्यालय भारत का दूसरा महाविधालय है
ये विद्यालय कई बरसो पुराना है जिन्हें शायद हमारे पूरवज ही जानते होगे .
महाराज विभूति नारायण हमारे महाराजा थे जिन्होंने अपने राज में जनता का ख्याल रखा इनके राज में जनता खुश थी   


 महाराजा विभूति नारायण बनारस   में रहते थे
          काशी नरेश महाविधालय की स्थापना काफी समय पूर्व यानि ब्रटिश सामराज्य में हुआ था.  भारत देश के आज़ादी के बाद ही महा विधालय की स्थापना हुई. हमारे जानकारी के अनुसार शायद यह महाविधालय हमारे भारत देश की आज़ादी के बाद दूसरा महाविधालय है.हम बहुत खुश नशीब है जो की इस महाविधालय के विद्यार्थी है. इस महा विधालय में एक बहुत विशाल मैदान है. यहाँ पर बहुत से कमरे है जो की बहुत विशाल है.
यहाँ हर विषय के लिए अलग अलग कमरे है . सभी विषय के अलग अलग अध्यापक है और सभी विषय के अच्छे अध्यापक है.